बोइंग के मैक्स विमानों को परिचालन से हटाने का बीमा कंपनियों पर नहीं होगा कोई असर

punjabkesari.in Thursday, Mar 14, 2019 - 01:01 PM (IST)

 

बिजनेस डेस्कः दुर्घटनाओं के कारण विवादित बोइंग 737 मैक्स8 विमानों को परिचालन से हटाये जाने के कारण उन घरेलू बीमा कंपनियों पर कोई असर नहीं होगा जिन्होंने इन विमानों को बीमा मुहैया कराया है। बीमा जगत के अधिकारियों ने यह कहा है। इथियोपिया में रविवार को बोइंग 737 मैक्स8 का एक विमान के दुर्घटनाग्रस्त होने से 157 लोगों की मौत हो गयी थी। इसके बाद से देश की विभिन्न विमानन कंपनियां बोइंग 737 मैक्स8 विमानों को परिचालन से हटा रही हैं। स्पाइसजेट ने 12 बोइंग 737 मैक्स8 विमानों को खड़ा कर दिया है।

एक सरकारी बीमा कंपनी के शीर्ष अधिकारी ने कहा कि बोइंग 737 मैक्स8 विमानों को खड़ा किये जाने से बीमा कंपनियों पर कोई असर नहीं पड़ेगा। एक निजी बीमा कंपनी के अधिकारी ने कहा कि बीमा कंपनियों को प्रीमियम का भुगतान अग्रिम मिल जाता है तथा उन्हें भुगतान सिर्फ तभी करना होता है जब परिचालन के दौरान कोई नुकसान या दुर्घटना होती है। उसने कहा कि जब विमान खड़े किये जा चुके हैं ऐसे में कोई दावा किये जाने की उम्मीद कम है। अत: बीमा कंपनियों पर इसका कोई असर नहीं होगा।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Isha

Recommended News

Related News