US market में मजबूती, डाओ 150 अंक चढ़कर बंद

punjabkesari.in Thursday, Mar 14, 2019 - 08:51 AM (IST)

बिजनेस डेस्कः ग्लोबल संकेत आज पॉजिटिव नजर आ रहा है। एशिया में आज मजबूती देखने को मिल रही है। लेकिन एसजीएक्स निफ्टी में सुस्त कारोबार हो रहा है। कल के कारोबार में अमेरिकी बाजार 4 महीने की ऊंचाई पर बंद हुए। डाओ कल करीब 150 अंक चढ़कर बंद हुआ। उधर एसएंडपी 500 इंडेक्स 2019 की नई ऊंचाई पर पहुंच गया।

नैस्डैक भी कल हरे निशान में बंद हुआ। टेक शेयरों में तेजी और अच्छे आर्थिक आंकड़े से कल के कारोबार में तेजी देखनो को मिली। जनवरी में ड्यूरेबल गुड्स ऑर्डर में अच्छी तेजी देखने को मिली है। उधर क्रूड की कीमतें भी साल की ऊंचाई पर नजर आ रही हैं, ब्रेंट क्रूड 67 डॉलर प्रति बारल के पार चली गई हैं। इस बीच ट्रंप ने कहा है कि चीम के साथ ट्रेड डील फाइनल हो गई है वो जल्द ही शी जिंनपिंग से मिलेंगे।

अमेरिकी बाजारों की चाल पर नजर डालें तो मंगलवार के कारोबारी सत्र में डाओ जोंस 148.23 अंक यानि 0.58 फीसदी की मजबूती के साथ 25702.89 के स्तर पर बंद हुआ है। वहीं, नैस्डैक 52.37 अंक यानि 0.69 फीसदी की बढ़त के साथ 7643.41 के स्तर पर बंद हुआ है जबकि एसएंडपी 500 इंडेक्स 19.40 अंक यानि 0.69 फीसदी की मजबूती के साथ 2,810.92 के स्तर पर बंद हुआ है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Isha

Recommended News

Related News