राहुल द्वारा मसूद को ‘जी’ कहने पर बोली साध्वी निरंजन- उनका बयान शहीदों की शहादत पर आघात

punjabkesari.in Wednesday, Mar 13, 2019 - 05:18 PM (IST)

वाराणसीः जैश-ए-मोहम्मद आतंकी संगठन के सरगना मसूद अजहर के नाम के पीछे 'जी' लगाकर कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी बुरे फंस गए हैं। हर जगह उनकी कड़ी आलोचना हो रही है। इसी कड़ी में केंद्रीय मंत्री साध्वी निरंजन ज्योति ने राहुल गांधी पर हमला बोला है।

उन्होंने कहा कि आतंकी मसूद अजहर को लेकर जो बयान राहुल गांधी ने दिया है इससे शहीदों के बलिदान का अपमान हुआ है। एक आतंकी को "जी" कहकर सम्बोधित करना सही नहीं है। इससे शहीदों के परिजनों को भी पीड़ा पहुंची है। राहुल गांधी का यह बयान शहीद जवानों की शहादत पर आघात है।

उन्नाव से सांसद साक्षी महाराज के बयान को लेकर उन्होंने कहा कि प्रजातंत्र में सबको अपनी बात कहने का अधिकार है। यह किसी तरह की ब्लैकमेलिंग नहीं है। पार्टी के नेता व कार्यकर्ताओं को टिकट मांगने का अधिकार है।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Deepika Rajput

Recommended News

Related News

static