फॉक्सवैगन 2023 तक करेगी 7,000 तक नौकरियों की कटौती

punjabkesari.in Wednesday, Mar 13, 2019 - 05:10 PM (IST)

फ्रैंकफर्टः कार बनाने वाली जर्मनी की कंपनी फॉक्सवैगन ने कहा कि वह 2023 तक 7,000 नौकरियों तक की कटौती करेगी, क्योंकि कंपनी अपना ध्यान अब इलेक्ट्रिक वाहनों पर लगाएगी। नौकरियों में यह कटौती सेवानिवृत्ति विकल्प के माध्यम से की जा सकती है। 

कंपनी ने एक बयान में कहा कि कंपनी अपने बदलाव की दिशा में तेजी से कदम बढ़ा रही है। इस साल वह कई महत्वपूर्ण कदम उठाने वाली है जो कंपनी की प्रतिस्पर्धात्मकता को मजबूत बनाएंगे। अनुमान है कि अधिकतर रोजाना के कामों को स्वचालित तरीके से किया जाने लगेगा। इससे 2023 तक 5,000 से 7000 तक नौकरियां जाने का अंदेशा है। आने वाले सालों में इसके चलते करीब 11,000 लोग सेवानिवृत्त होंगे। 
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

jyoti choudhary

Recommended News

Related News