प्राग मास्टर्स - नन्हें प्रग्गानंधा नें अब अलेक्सी शिरोव को हराकर मचाया तहलका

punjabkesari.in Wednesday, Mar 13, 2019 - 03:47 PM (IST)

प्राग , चेक गणराज्य  ( निकलेश जैन ) भारत के नन्हें ग्रांड मास्टर 13 वर्षीय आर प्रग्गानंधा नें प्राग इंटरनेशनल चैलेंजर वर्ग मेअपने शानदार प्रदर्शन से सभी को चौंकाते हुए प्रतियोगिता मे एकल बढ़त हासिल कर ली है । उन्होने पिछले राउंड में वर्तमान महिला विश्व चैम्पियन जू वेंजून को मात दी थी तो छठे राउंड में उन्होने प्रतियोगिता के टॉप सीड और विश्व शतरंज के महान खिलाड़ियों में शुमार किये जाने वाले स्पेन के अलेक्सी शिरोव को पराजित कर तहलका मचा दिया । इसे हम हम प्रग्गा के खेल जीवन की सबसे बड़ी जीत भी कह सकते है । इटेलिअन ओपेनिंग में  सफ़ेद मोहरो से खेल रहे प्रग्गा नें बेहद सधे हुए अंदाज में एक परिपक्व और अनुभवी खिलाड़ी की तरह खेलते हुए यह जीत हासिल की । इटेलिअन ओपेनिंग में अलेक्सी खेल की शुरुआत में ही अपना प्यादा गवां बैठे और उनका एक घोडा खेल में पूरी तरह से निष्क्रीय हो गया बदले में प्रग्गा नें केंद्र और उनके राजा की ओर लगातार हमले जारी रखते हुए एक शानदार जीत दर्ज की । 

PunjabKesari

कौन है अलेक्सी शिरोव -  1998 में स्पेन के अलेक्सी शिरोव नें विश्व कैंडीडेट स्पर्धा जीतकर कास्पारोव से विश्व चैंपियनशिप खेलने की पात्रता हासिल कर ली थी पर फीडे और कास्पारोव के बीच मतभेद के चलते यह प्रतियोगिता नहीं हो सकी । खैर वर्ष 2000 में भारत में हुई विश्व चैंपियनशिप जिसका फ़ाइनल तेहरान में खेला गया में वह रूस के अलेक्ज़ेंडर ग्रीसचुक को हराकर फ़ाइनल मे पहुँच गए जबकि इंग्लैंड के माइकल एडम्स को मात दे कर भारत के आनंद भी फ़ाइनल में थे । हालांकि दोनों के बीच फ़ाइनल में आनंद नें बाजी मारते हुए अपना पहला विश्व खिताब जीत लिया पर शिरोव का नाम हर शतरंज प्रेमी के लिए हमेशा से बड़ा हो गया । 

कैसा रहा प्रग्गा का यह मैच देखे मैच का विश्लेषण चेसबेस इंडिया के सौजन्य से 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Niklesh Jain

Recommended News

Related News