टैक्नोलॉजी का बेहतरीन नमूना है "Superquad" बाइक, 850 हार्सपावर की ताकत

3/13/2019 10:58:45 AM

ऑटो डैस्क: स्विट्जरलैंड के प्लैक्सपो कन्वैंशन सैंटर में 7 से 17 मार्च तक चल रहे जिनेवा मोटर शो के दौरान सुपरकार्स और सुपर बाइक के अलावा पहले "Superquad" बाइक को भी शोकेस किया गया। देखने में तो इसे एक कार की तरह ही बनाया गया है लेकिन इसमें स्टेयरिंग व्हील की जगह बाइक जैसा हैंडल लगा है जिस वजह से इसे सुपरक्वाड बाइक कहा जा रहा है। इसकी सबसे बड़ी खासियत है कि अपने अनोखे डिजाइन होने के बावजूद यह 850 हार्सपावर की ताकत पैदा करता है और 350 km/h की टॉप स्पीड तक पहुंच जाता है। इस F.F. Superquad बाइक को इवैंट के दौरान Engler कम्पनी द्वारा शोकेस किया गया। 

PunjabKesari

5.2 लीटर इंजन

इस सुपरक्वाड बाइक में 5.2 लीटर का V10 इंजन लगा है जो 2.5 सैकेंड में इसे 0 से 100 km/h की स्पीड तक पहुंचने में मदद करता है। इसके फ्रेम को एल्युमीनियम से बनाया गया है, वहीं बॉडी को कार्बन और टाइटैनियम से तैयार किया गया है यानी यह काफी मजबूत भी है। Michelin स्पोर्ट्स टायर्स के अलावा कस्टम बिल्ट कार्बन सैरेमिक ब्रेक्स इसमें लगाई गई हैं। 

PunjabKesari
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Hitesh

Recommended News

Related News

static