पुलिस ने किया वाहन चोर गिरोह के 3 बदमाशों को गिरफ्तार, ऐसे देते थे वारदात को अंजाम

punjabkesari.in Tuesday, Mar 12, 2019 - 05:07 PM (IST)

बागपतः उत्तर प्रदेश की बागपत पुलिस ने कोतवाली क्षेत्र से सोमवार को अन्तर्राज्यीय वाहन चोर गिरोह के तीन सदस्यों को गिरफ्तार कर उनके पास से चोरी की कई कीमती कारें बरामद की। 

पुलिस प्रवक्ता ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि कोतवाली बागपत पुलिस ने क्राइम ब्रान्च की टीम के साथ संयुक्त रुप से कार्रवाई करते हुए चेकिंग के दौरान गौरीपुर मोड, से दो कारों पर सवार तीन शातिर वाहन चोरों मेरठ निवासी मुन्ना उर्फ निजामुद्दीन के अलावा कासंगज निवासी धर्मवीर सिंह और ज्ञान सिंह को गिरफ्तार किया। उन्होंने बताया कि गिरफ्तार चोरों के कब्जे और निशादेही पर 07 कारें बरामद की गई।

पकड़े गये बदमाशों ने पूछताछ में बताया कि उन लोगों का वाहन चोरी करने का एक संगठित गिरोह है, जो अन्य राज्य और जिलों से चोरी की गई गाड़ियों पर कबाड़ में कटवाने के बाद उन गाड़ियों के असली कागज लगाकर, इंजन नंबर एवं चेसिंस नंबर घिसकर इन गाड़ियों को कागज समेत किसी अन्य व्यक्तियों को बेचकर रूपये कमाते हैं। गिरफ्तार चोरों को अदालत में पेश करने के बाद जेल भेज दिया गया है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Ruby

Recommended News

Related News

static