आखिरकार इमरान ने माना, ‘कश्मीर है पाकिस्तान की दुखती रग’

punjabkesari.in Friday, Sep 06, 2019 - 06:26 PM (IST)

इस्लामाबाद: पाकिस्तान के प्रधानमंत्री ने आखिरकार मान ही लिया कि कश्मीर पाकिस्तान की दुखती रग है। पीएम इमरान ने शुक्रवार को पाकिस्तान के रक्षा एवं शहीद दिवस के मौक पर कहा, कि ‘कश्मीर पाकिस्तान की दुखती रग है और इसके विशेष दर्जे को वापस लेने का भारत का फैसला देश की सुरक्षा एवं अखंडता को चुनौती देता है।’ खान ने कहा कि, ‘उनकी सरकार ने वैश्विक राजधानियों और संयुक्त राष्ट्र में सक्रिय कूटनीतिक अभियान शुरू किया ताकि वैश्विक समुदाय को कश्मीर के बारे में बताया जा सके, जिसका विशेष दर्जा भारत ने पांच अगस्त को खत्म कर दिया था।’

PunjabKesari

इसके साथ ही उन्होंने भारत की परमाणु शक्ति को लेकर अपना डर जाहिर किए बगैर कहा कि, ‘मैंने अंतरराष्ट्रीय समुदाय से भारत के परमाणु जखीरे की सुरक्षा पर गंभीरता से विचार करने की भी अपील की, यह वह मुद्दा है जो दक्षिण एशियाई क्षेत्र को ही नहीं बल्कि पूरे विश्व को प्रभावित करता है।’ इमरान खान ने ये भी कहा कि अगर वैश्विक समुदाय भारत के परमाणु जखीरे पर ध्यान देने में विफल रहता है तो वे विनाशकारी परिणामों के लिए जिम्मेदार होंगे। मैंने पूरी दुनिया से कहा है कि पाकिस्तान युद्ध नहीं चाहता, लेकिन साथ ही पाकिस्तान उसकी सुरक्षा एवं अखंडता को दी जाने वाली चुनौतियों के लेकर बेपरवाह भी नहीं रह सकता।’

PunjabKesari

दरअसल जम्मू-कश्मीर से आर्टिकल 370 हटाए जाने के बाद से पाकिस्तान बौखलाया हुआ है। वो हर अंतरराष्ट्रीय मंच पर कश्मीर का राग अलाप रहा है। हालांकि जब उसे कहीं से समर्थन नहीं मिलता दिखा, तो पाकिस्तान ने गीदड़ भभकियों और बेफिजूल की हो-हल्ले के सहारे कश्मीर पर वैश्विक ध्यान खींचने की कोशिश में जुट गया है।   


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Edited By

prachi upadhyay

Recommended News

Related News