दिल्ली के कोविड-19 अस्पताल में लगी आग, मौके पर पहुंची दमकल की 8 गाड़ियां

punjabkesari.in Saturday, May 23, 2020 - 11:57 PM (IST)

नई दिल्ली/ डेस्क। दिल्ली में गर्मी आते ही बिल्डिगों में आग लगने की घटनाएं बढ़ने के अंदेशा बढ़ गए है। ऐसा ही आज राजधानी के कोविड19 को समर्पित अस्पताल में उस समय अफरा-तफरी मच गई जब देर शाम आग लग गई।

दरअसल, यह आग दक्षिण दिल्ली के सिग्नस ऑर्थोकेयर अस्पताल में लगी थी। हालांकि तुरंत 8 दमकल की गाड़ियां पहुंच गई और आग पर काबू पा लिया गया। अधिकारी ने बताया है कि किसी के हताहत की सूचना नहीं है।


दिल्ली अग्निशमन सेवा के डायरेक्टर अतुल गर्ग ने कहा है कि हौज खास इलाके में स्थित सिग्नस ऑर्थोकेयर अस्पताल की तीसरी मंजिल पर आग लगी थी। लेकिन उस समय कोई मरीज नहीं था। जिससे कोई जान-माल की हानि नहीं हुई। उन्होंने कहा कि दरअसल यह अस्पताल कोविड-19 को समर्पित अस्पताल है। हालांकि अभी तक आग लगने के कारणों की जानकारी नहीं है।

यह बात जांच के बाद ही सामने आएगा कि किन कारणों से आग लगी थी। लेकिन उन्होंने कहा कि गर्मी के बढ़ने के साथ ही इस तरह के खतरे देखने को मिल सकते है। खास करके लॉकडाउन के दौरान कई ऑफिस भी लंबे समय से बंद पड़े है। तो लिहाजा सभी को बिजली उपकरण का ठीक से जांच कराना चाहिये। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Edited By

Murari Sharan

Recommended News

Related News