दिल्ली के कोरोना से लड़ेगा दिल्ली कोरोना एप्प, दिल्ली सरकार ने लांच किया डिजिटल तरीका

punjabkesari.in Tuesday, Jun 02, 2020 - 04:20 PM (IST)

नई दिल्ली।  दिल्ली फाइट्स कोरोना अब दिल्ली की सेहत बचाने में अहम भूमिका निभा सकता है। हालांकि दिल्ली में कोरोना के मामले तेजी से बेकाबू होते जा रहे हैं। मगर इन मामलों से निपटने के लिए मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली कोरोना एप्प को दिल्ली को सौंप दिया है।

मिल सकेगी अस्पतालों में कोरोना के उपलब्ध बिस्तरों की जानकारी

डिजिटल पत्रकारवार्ता को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री ने दावा किया कि  दिल्ली कोरोना से चार कदम आगे हैं। कोरोना के केस बढ़ रहे हैं लेकिन हमने इतना इंतजाम किया हुआ है कि आपके घर में अगर कोई बीमार होता है तो उसके लिए बेड ऑक्सीजन और आईसीयू सब का इंतजाम किया हुआ है। सीएम ने बताया कि दिल्ली में किसी चीज की कमीं नहीं है, मगर कई बार लोगों या मैसेज से पता चलता है कि वो सही जानकारी के अभाव में दर-दर भटक रहे हैं। इंफॉर्मेशन का गैप है। सीएम ने बताया कि दिल्ली में  6731 बेड हैं और फिलहाल 2631 मरीज़ हैं।

ज्यादातर लोगों को पता ही नहीं होता कि उनको किस अस्पताल में बेड मिलेगा कहां ऑक्सीजन मिलेगी। 4100 बेड खाली पड़े हैं। इसलिए इस एप्प को तैयार करके लांच किया गया है। यह आपको सरकारी और प्राइवेट सभी अस्पतालों के बारे में बताएगा कि इस वक्त किस अस्पताल में कितने बेड खाली हैं और कितने भरे हुए हैं।

कैसे करें डाउनलोड

  • गूगल प्ले में जाएं और लिखें, Delhi corona और डाउनलोड करें। Delhifightscorona.in/beds
  • इस एप को सुबह 10:00 बजे और शाम को 6:00 बजे अपडेट किया जाएगा।
  • 8800007722 पर व्हाट्सएप्प से डाउनलोड भी कर सकते हैं।
  • 1031 हेल्पलाइन है उस पर फोन करेंगे तो आपको एसएमएस के जरिए भेज देंगे।
  • यह कॉल सीधा हमारे स्पेशल सेक्रेट्री हेल्थ के पास पहुंचेगा और वह अस्पताल से बात करके आपको बेड दिलाएंगे।
  • अगर अस्पताल ने आप को एडमिशन देने से मना किया तो 1031 पर कॉल करें। ये कॉल अस्पताल के reception से लिंक है।
  • लेकिन अगर कोई अस्पताल जांच करके यह कहता है कि आपको एडमिट होने की जरूरत नहीं आप घर में क्वॉरेंटाइन हो सकते हैं तो उनकी बात मान लीजिएगा।
  • डॉक्टर अगर कहे की बीमारी गंभीर नहीं है आप घर जा सकते हैं तो उनकी बात मान लीजिएगा।
  •  अगर आप घर में सीरियस हो जाते हैं तो आप अस्पताल में आ सकते हैं

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Edited By

Murari Sharan

Recommended News

Related News