दिल्ली में 24 घंटे में कोरोना के 412 नए मामले आए सामने, अब तक 288 की मौत

punjabkesari.in Tuesday, May 26, 2020 - 02:22 PM (IST)

नई दिल्ली/डेस्क। दिल्ली में कोरोना वायरस (Coronavirus) संक्रमण के आंकड़ों में लगातार इजाफा हो रहा है। यहां 24 घंटों के अंदर  412 नए कोरोना के मामले सामने आए हैं। इसके बाद कोरोना संक्रमितों की संख्या 14,465 हो गई है।वहीं अब तक 288 लोगों की कोरोना की चपेट में आने के कारण मौत हो गई है। 

दिल्ली सरकार (Delhi Govt) द्वारा जारी कि गए हेल्थ बुलेटिन (Health Bulletin) में मरने वालों की संख्या में इजाफा दिखाया गया है।  हालांकि पिछले 24 घंटे में कोरोना से एक भी मौत नहीं दिखाई गई है। जाहिर है कि बढ़ा हुआ मौत का आंकड़ा ताजा नहीं है। अस्पतालों से देरी से मिली डेथ समरी की बाद ये आंकड़ा जारी किया गया है। 

6900 से ज्यादा मरीज हुए ठीक
राहत की बात ये है कि 24 घंटों में 183 मरीज ठीक होकर घर लौट गए हैं। दिल्ली में कोरोना को मात देखर स्वस्थ होने वालों की संख्या 6954 पहुंच गई है। वही इस वक्त सक्रिय मामलों की संख्या 7223 है। दिल्ली में अब तक 17,8579 सैंपल की कोरोना जांच हो चुकी है। वहीं हेल्थ बुलेटिन में कोरोना के कारण बने कनटेंमेंट जोन की संख्या 91 बताई गई है। 

3770 कोरोना संक्रमित होम आइसोलेशन में
वहीं कोविड डेडिकेटेड अस्पतालों में कुल 2092 लोग भर्ती हैं। वहीं आईसीयू में 185 मरीज जबकि 27 मरीज वेंटिलेटर पर हैं। कोविड हेल्थ केयर सेंटर में 132 लोग भर्ती हैं। वहीं कोविड केयर सेंटरों में 506 लोग भर्ती हैं। वहीं 3770 कोरोना संक्रमित जिनमें लक्षण दिखाई नहीं दिए और जिनकी हालत सामान्य है वो होम आइसोलेशन में हैं। वहीं 24 घंटे के अंदर कैट्स एंबुलेंस के लिए 254 कॉल आई है। वहीं हेल्पलाइन नंबर पर 1200 कॉल रिसीव किए गए हैं।


 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Edited By

Kamini Bisht

Recommended News

Related News