दिल्ली में सफल साबित हो रहा होम आइसोलेशन! केजरीवाल सरकार का दावा- 50 प्रतिशत से ज्यादा मरीज हुए ठीक

punjabkesari.in Saturday, Sep 26, 2020 - 10:02 AM (IST)

नई दिल्ली/ डेस्क। दिल्ली में कोरोना मरीजों की संख्या में लगातार इजाफा होना जारी है। इसी बीच दिल्ली सरकार ने दावा किया है कि यहां पर 50 प्रतिशत कोरोना मरीज होम आइसोलेशन में रहकर ही ठीक हो गए हैं। इसकी पुष्टि के लिए दिल्ली सरकार की ओर से एक रिपोर्ट जारी की गई है। 

रिपोर्ट में बताया गया है कि मई के पहले सप्ताह से लेकर 23 सिबंतर कर 1 लाख 34 हजार 113 मरीज ऐसे थे जो या तो एसिम्प्टोमेटिक थे या उनमें बहुत ही हल्के कोरोना के लक्षण थे। इसमें से 1 लाख 13 हजार 374 को होम आईसोलेशन में रखा गया था। सरकार का दावा है कि दिल्ली में अब तक ठीक होने वाले कोरोना के कुल मरीजों में 50 प्रतिशत मरीज होम आइसोलेशन वाले हैं। 

कोरोना से जगं के दिल्ली मॉडल में केजरीवाल सरकार ने शुरुआत से ही होम आइसोलेशन पर जोर दिया है। इस दौरान मरीजों द्वारा कोरोना से बचाव के लिए बनाए गए हर नियम का पालन करवाया जा रहा है। वहीं इससे अस्पतालों पर बोझ कम हुआ और गंभीर मरीजों के इलाज में दिक्कतें कम हुई। 


इस समय दिल्ली के कोविड डेडिकेटेड अस्पतालों में बेड्स की कुल संख्या 15812 है। जिसमें से 6990 बेड्स भरे हुए हैं और 8822 बेड्स खाली हैं। डेडिकेटेड कोविड केयर सेंटर में कुल 8137 बेड्स हैं जिनमें से 1596 भरे हैं और 5013* खाली हैं। वहीं डेडिकेटेड कोविड हेल्थ सेंटर में कपल 527 बेड्स हैं जिनमें से 358 भरें हैं और 169 खाली हैं। इसके अलावा 18,096 कोरोना मरीज होम आइसोलेशन में रह रहे हैं।


दिल्ली में शुक्रवार को 24 घंटों में कोरोना के 3827 नए मामले सामने आए हैं और एक दिन में 24 मरीजों की जान गई है।इसके साथ ही राजधानी में संक्रमण के कुल मामले 2 लाख 64 हजार 450 हो गए हैं। संक्रमण के कुल मामलों में सक्रिय मामलों की संख्या 30,867 है। वहीं 2,28,436 लोग कोरोना को मात देकर ठीक हो चुके हैं। यहां अब तक 5,147 लोगों की जान जा चुकी है। 

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Kamini Bisht

Recommended News

Related News