दिल्ली में 24 घंटे में कोरोना के 2877 नए मामले आए सामने, अब तक 1900 से ज्यादा की मौत

punjabkesari.in Friday, Jun 19, 2020 - 07:46 AM (IST)

नई दिल्ली/डेस्क। दिल्ली में कोरोना वायरस का कहर लगातार जारी है। यहां गुरुवार को कोरोना के 2877 नए केस सामने आए और 65 लोगों की मौत हो गई। दिल्ली में अब कुल संक्रमित होने वालों की संख्या 49979 हो गई है। गुरुवार देर रात दिल्ली सरकार द्वारा जारी किए गए हेल्थ बुलेटिन के अनुसार दिल्ली में कोरोना की चपेट में आने से अब तक कुल 1969 लोगों की मौत हो चुकी है। 

हालांकि राहत की बात ये है कि दिल्ली में 24 घंटे के भीतर 3884 लोग ठीक होकर अपने घर लौटे हैं। वहीं यहां पर ठीक होने वाले लोगों की कुल संख्या 21341 पहुंच चुकी है। इस समय दिल्ली के कोविड डेडिकेटेड अस्पतालों में बेड्स की कुल संख्या 10919 है। जिसमें से 5448 बेड्स भरे हुए हैं और 5471 बेड्स खाली हैं। 

कहां कितने बेड्स
वहीं डेडिकेटेड कोविड हेल्थ सेंटर में कपल 344 बेड्स हैं जिनमें से 140 भरें हैं और 204 खाली हैं। डेडिकेटेड कोविड केयर सेंटर में कतुल 5974 बेड्स हैं जिनमें से 1155 भरे हैं और 4819 खाली हैं। दिल्ली सरकार द्वारा जारी हेल्थ बुलेटिन में होम आइसोलेशन में कुल कितने लोग हैं उनकी संख्या नहीं बताई गई है।

होम आइसोलेशन वालों के लिए व्यवस्था
हालांकि होम आइसोलेशन वाले लोगों के लिए जहां कहीं भी व्यवस्था की गई है उनमें से 8480 बेड्स भरे हुए हैं। यानी होटल, बैंक्वेट हॉल और अन्य किसी भी जगह पर जहां होम आइसोलेशन में रह रहे उन लोगों के लिए व्यवस्था की जा रही है जिनके घर में बेहतर सुविधा नहीं है वहां पर 8480 बेड्स भर चुके हैं। 

24 घंटे में 8726 लोगों की जांच
दिल्ली में पिछले 24 घंटों में 8726 लोगों का कोरोना टेस्ट हुआ जिनमें से 2877 लोग संक्रमित पाए गए। दिल्ली में अब तक कुल 321302 लोगों का टेस्ट हो चुका है जिनमें से 49979 लोग संक्रमित मिले हैं। दिल्ली में कटेंमेंट जोन की कुल संख्या 243 है। 24 घंटे में कंट्रोल रूम में कुल 506 कॉल रिसीव किए गए। कोविड एंबुलेंस के लिए 189 कॉल आई। 

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Edited By

Kamini Bisht

Recommended News

Related News