युवाओं को स्वेच्छा से लोगों की सेवा करनी चाहिए : फारूक अब्दुल्ला

punjabkesari.in Monday, May 09, 2022 - 02:25 AM (IST)

श्रीनगरः जम्मू-कश्मीर नेशनल कांफ्रेंस के अध्यक्ष फारूक अब्दुल्ला ने रविवार को कहा कि युवाओं को स्वेच्छा से लोगों की सेवा करने के लिए आगे आना चाहिए। डॉ. फारूक ने कहा कि रेड क्रॉस कार्यक्रमों में युवाओं की भागीदारी और मानवीय पीड़ा की रोकथाम और उन्मूलन में लोगों की सेवा करना समकालीन समय में अधिक महत्व रखता है। 

उन्होंने कहा, 'आज के युवाओं को जब भी मौका मिले स्वेच्छा से ऐसी सेवा के लिए सामने आना चाहिए।' रेड क्रॉस दिवस पर एक संदेश में उन्होंने कहा कि 1947 से 1957 तक अपनी मां बेगम अकबर जहान अब्दुल्ला को जम्मू-कश्मीर रेड क्रॉस समाज के राज्य प्रमुख के रूप में काम करते देखना उनके लिए सौभाग्य की बात है। उन्होंने कहा कि रेड क्रॉस गरीबों और बेसहारा लोगों की मदद और कल्याण के लिए समर्पित एक संस्था है। 

उन्होंने कहा, 'मैं इस अवसर पर आपदाओं और चुनौतियों की घड़ी में रेड क्रॉस द्वारा निभाई गई भूमिका की सराहना करता हूं। समाज को रेड क्रॉस की गतिविधियों के बारे में छात्रों को अधिक जागरूक करना चाहिए और उन्हें मानवता के लिए सेवा करने हेतु प्रोत्साहित करना चाहिए।' 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Pardeep

Recommended News

Related News