मकर संक्रांति पर साम्बा-विजयपुर में युवाओं ने लगाए लंगर

punjabkesari.in Friday, Jan 15, 2021 - 02:15 PM (IST)

साम्बा : मकर संक्रांति के उपलक्ष्य पर जगह-जगह लंगर लगाए गए। साम्बा नगर के पुराने बाजार में स्थित लक्ष्मी नारायण कमेटी के सदस्यों ने मकर संक्रांति के उपलक्ष्य में एक धार्मिक कार्यक्रम के तहत लंगर का आयोजन किया गया। कमेटी के सदस्यों ने सबसे पहले लक्ष्मी नारायण मंदिर में विधिवत पूजा-अर्चना की। जिसके पश्चात श्रद्धालुओं के लिए लंगर खोला। लक्ष्मी नारायण मंदिर कमेटी के चेयरमैन विनोद गुप्ता व अंकुश गुप्ता ने बताया कि साम्बा के पुराने बाजार में स्थित लक्ष्मी नारायण मंदिर साम्बा में काफी प्राचीन मंदिर है और उक्त मंदिर में पिछले 33 बर्षों से लंगर का आयोजन होता आ रहा है। लंगर में भारी संख्या  श्रद्धालुओं ने लंगर ग्रहण किया। इस मौके पर मंदिर कमेटी के सदस्य रोमेश टज्गर, डॉ. राहुल गुप्ता, अंकुश महाजन, कुलदीप गुप्ता, जानू गुप्ता, शुभम गुप्ता, सुभाष गुप्ता व मोंटू शर्मा भी शामिल थे। वहीं विजयपुर के मुख्य बाजार में भी स्थनाीय युवाओं ने मिलजुल कर लंगर लगाया और लोगों को प्रशाद वितरित किया। 
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Monika Jamwal

Recommended News

Related News