आप वीर हो सकते हैं लेकिन अग्निवीर नहीं, सुप्रीम कोर्ट के जज ने वकील से कहा

punjabkesari.in Tuesday, Jul 19, 2022 - 09:15 PM (IST)

नई दिल्लीः सुप्रीम कोर्ट ने मंगलवार को केंद्र की "अग्निपथ" योजना को चुनौती देने वाले एक वकील से कहा कि आप "वीर" हो सकते हैं, लेकिन "अग्निवीर" नहीं। यह टिप्पणी न्यायमूर्ति डी वाई चंद्रचूड़, न्यायमूर्ति सूर्यकांत और न्यायमूर्ति एएस बोपन्ना की पीठ ने तब की, जब अधिवक्ता एमएल शर्मा ने कहा कि इसका अखिल भारतीय प्रभाव है, क्योंकि इससे देश के अलग-अलग हिस्सों के युवा प्रभावित होंगे।

शर्मा ने इस योजना को शुरू करने के केंद्र के 14 जून के फैसले को चुनौती देते हुए एक जनहित याचिका दायर की थी। न्यायमूर्ति चंद्रचूड़ ने कहा, ‘‘यह एक जनहित याचिका है शर्मा। आप एक संभावित 'अग्निवीर' नहीं हैं। आप 'वीर' हो सकते हैं, लेकिन निश्चित रूप से 'अग्निवीर' नहीं।''


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Yaspal

Recommended News

Related News