इस जुगाड़ से आप भी कर सकते हैं सब्जियों को साफ, बार-बार देखा जा रहा ये वीडियो

punjabkesari.in Saturday, Jul 25, 2020 - 05:00 PM (IST)

नेशनल डेस्क: महामारी के इस दौर में लोग काफी सतर्क हो गए हैं। कोविड-19 के खतरे को देखते हुए फल और सब्जियों के इस्तेमाल में काफी सावधानी बरती जा रही है। वहीं इसी बीच एक शख्स ने सब्ज़ियों को सैनिटाइज़ करने का एक शानदार तरीका ढूंढ निकाला है। 

 

दरअसल आईएएस सुप्रिया साहू ने अपने ट्विटर हैंडल से एक वीडियो पोस्ट किया जो देखते ही देखते वायरल हो गया। वीडियो में नजर आ रहा है कि एक शख्स ने किचन में रखे प्रेशर कुकर की सीटी हटाकर उसकी जगह एक पाइप लगा दी। कुकर के गर्म होने पर निकली भाप से वह सब्जियों को साफ कर रहा है। शख्स का यह जुगाड़ लोगों को भा गया। 

 

आईएएस ने भी इसकी तारीफ करते हुए लिखा कि सब्जियों को कीटाणुमुक्त करने का ये बेहतरीन भारतीय जुगाड़ देखें। उन्होंने आगे लिखा कि वह इस तकनीक के असर को साबित नहीं कर सकती, लेकिन भारत हमेशा चौंकाता है। वीडियों में यह शख्स कहता सुनाई दे रहा है कि गर्म पानी के इस्तेमाल से सब्जियां खराब हो सकती हैं, लेकिन भाप की मदद से उन्हें बिना हाथ लगाए आसानी से कीटाणुमुक्त (Sterlise) किया जा सकता है। 
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

vasudha

Recommended News

Related News