राजस्थान में गरजे योगी, बोले- सनातन धर्म ही हमारा ''राष्ट्रीय धर्म''

punjabkesari.in Friday, Jan 27, 2023 - 11:51 PM (IST)

नेशनल डेस्कः उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सनातन धर्म को लेकर बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि हमारा ‘सनातन धर्म’ भारत का राष्ट्रीय धर्म है। योगी आदित्यनाथ शुकावार को राजस्थान दौरे पर पहुंचे थे। यहां उन्होंने जालौर में एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि हम सब अपने निजी स्वार्थों से ऊपर उठकर इस राष्ट्रीय धर्म के साथ जुड़ते हैं। योगी ने कहा कि हमारा देश सुरक्षित हो। हमारे मान बिंदुओं की पुनर्स्थापना हो। गौ-ब्राह्मण की रक्षा हो। किसी कालखंड में हमारे धर्मस्थल को अपवित्र किया गया तो उनकी पुर्नस्थापना का अभियान चले।

योगी ने कहा कि इस अभियान के तहत आप देख रहे हैं कि अयोध्या में 500 साल बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रयास से भगवान राम के भव्य मंदिर का निर्माण कार्य पूरा होने जा रहा है। उन्होंने कहा कि आप सभी श्रृद्धालुजनों ने भगवान राम के भव्य मंदिर के निर्माण में अपना योगदान दिया। आज भारत की भावनाओं के अनुरूप भारत का राष्ट्रीय मंदिर स्थापित हो रहा है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Yaspal

Recommended News

Related News