WORLD HEALTH DAY 2020: इन बातों के कारण अलग है इस बार का विश्व स्वास्थ्य दिवस

punjabkesari.in Tuesday, Apr 07, 2020 - 12:41 PM (IST)

नई दिल्ली : कोरोना त्रासदी के बीच आज विश्व स्वास्थ्य दिवस के अवसर पर WHO ने आज का दिन नर्स और मिडवाइफ के नाम किया है। WHO विश्व स्वास्थ्य दिवस 2020 की थीम इन पर आधारित करने का अपडेट जारी किया है। इस अंतर्राष्ट्रीय वर्ष में नर्सिंग की समूचे विश्व में स्थिति को उजागर किया जाएगा। इसके साथ ही डब्ल्यूएचओ और इसके सहयोगी संगठनों द्वारा नर्सिंग एवं मिडवाइफ फील्ड के कर्मियों की स्थिति को मजूबत करने के लिए कई संस्तुतियां करेंगे।

वर्ल्ड नर्सिंग रिपोर्ट भी किया जारी 
विश्व स्वास्थ्य दिवस 2020 के अवसर पर डब्ल्यूएचओ ने वर्ल्ड्स नर्सिंग रिपोर्ट 2020 को भी लांच कर रहा है जो कि विश्व भर के नर्सिंग कर्मियों और उनकी भूमिका को बढ़ाने के लिए साक्ष्य-आधारित नीतिगत रूप से सहायक साबित होगी। इससे महामारी के कोहराम में उनको लड़ने की प्रेरणा भी मिलेगी।

ये रहेंगी ख़ास बातें 
थीम: 'सपोर्ट नर्सेस एवं मिडवाइव्स' इस अंतर्राष्ट्रीय वर्ष में नर्सिंग की समूचे विश्व में स्थिति को हाइलाईट किया जाएगा।
डब्ल्यूएचओ ने वर्ल्ड्स नर्सिंग रिपोर्ट 2020 लांच की।
रिपोर्ट साक्ष्य-आधारित नीतिगत रूप से सहायक साबित होगी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Author

Riya bawa

Recommended News

Related News