जम्मू-कश्मीर में महिलाओं को घर-द्वार मिलेगी डिजिटल बैंकिंग सुविधा, डिजी सखी योजना शुरू

punjabkesari.in Wednesday, Sep 15, 2021 - 12:50 AM (IST)

श्रीनगरः जम्मू कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने केंद्र शासित प्रदेश के दूरदराज क्षेत्रों में घर-घर डिजिटल बैंकिंग और वित्तीय सेवाओं को बढ़ावा देने के लिये मंगलवार को ‘एक ग्राम पंचायत-एक डिजि-पे सखी’ योजना की शुरूआत की। आधिकारिक प्रवक्ता ने यह जानकारी दी। मिशन की शुरूआत पंपोर स्थित जम्मू कश्मीर उद्यमिता विकास संस्थान में की गई। 
PunjabKesari
शुरू में डिजि-पे सुविधा केंद्रशासित प्रदेश के 2,000 दूरदराज गांवों में उपलब्ध करायी जाएगी। पहले चरण में जम्मू कश्मीर के स्वयं सहायता समूह से 80 महिलाओं को डिजि- पे सखी के रूप में चुना गया है।

इस मौके पर उपराज्यपाल ने जम्मू कश्मीर ग्रामीण आजीविका मिशन के तहत डिजि-पे सखियों के बीच 80 आधार से संबद्ध भुगतान प्रणाली वितरित की। उन्होंने सतत कृषि और पशुधन प्रबंधन पर कृषि सखी और पशु सखी के लिए एक सप्ताह के प्रशिक्षण कार्यक्रम का भी उद्घाटन किया।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Pardeep

Recommended News

Related News