अनटच बैंड की मदद से हो सकता है संक्रमण का खतरा कम, देखे कैसे करता है काम

punjabkesari.in Wednesday, Apr 01, 2020 - 02:52 PM (IST)

नई दिल्ली : कोरोना वायरस से बचने की हिदायतों में सबसे पहले यही बताया जाता ही कि चेहरे को बार बार छूने से बचे। एक अध्यन के अनुसार  इंसान एक घंटे में औसतन कम से कम 23 बार अपने चेहरे को छूता है। इसी से बचने के लिए एक ख़ास चीज़ का निर्माण किया गया है।

स्मार्ट बैंड से होगा बचाव : 
देश की कंपनी ने एक ऐसा अनोखा स्मार्ट बैंड तैयार किया है जिससे आपकी चेहरे को बार-बार छूने की आदत छूट जाएगी। ‘अनटच बैंड’ नाम से लॉन्च किए गए इस स्मार्ट बैंड कुछ अलग है। हालांकि बाजार में पहले से भी ऐसे बैंड मौजूद हैं। परन्तु इस बैंड की खूबी यह है कि यह जेस्चर यानी हाव-भाव तकनीक पर काम करता है।

ऐसे करेगा अलर्ट : 
आप जैसे ही अपने मुंह की तरह हाथ ले जाएंगे तो यह डेटा खुद ही सेव हो जाएगा। यानी जब आप दोबारा से इसी प्रक्रिया को दोहराने लगेंगे तो डिवाइस में लगा वाइइब्रेटर ऑन हो जाएगा। वाइब्रेशन से आप अलर्ट हो जाएंगे। इसके अलावा अगर आपको बार-बार दांतों से नाखून चबाने की आदत है तो आप इसका डेटा भी सेव कर इस आदत से भी छुटकारा पा सकते हैं। इस बैंड की सेटिंग के लिए आपको अपने स्मार्टफोन से एक एप डाउनलोड करना होगा। फिलहाल कंपनी अपनी वेबसाइट के जरिए प्री-ऑर्डर ले रही है।

गंदे हाथ से फैलता है संक्रमण 
- 80 प्रतिशत संक्रामक रोग हाथों के स्पर्श से ही होते हैं
- निमोनिया, सर्दी, फ्लू जैसे 40 प्रतिशत रोग गंदे हाथों के चेहरे तक पहुंचने से होते हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Author

Riya bawa

Recommended News

Related News