J&K: कश्मीर में ड्यूटी के साथ अब पढ़ाई भी कर सकेंगे सुरक्षाबल, सेना ने कश्मीर विवि से किया MoU

punjabkesari.in Tuesday, Nov 09, 2021 - 10:21 AM (IST)

नेशनल डेस्क: भारतीय सेना ने कश्मीर विश्वविद्यालय के साथ एक समझौता ज्ञापन (MoU) पर हस्ताक्षर किए जिसके तहत घाटी में तैनात सैनिकों को दूरस्थ शिक्षा का पाठ्यक्रम उपलब्ध कराया जाएगा। कश्मीर विश्वविद्यालय के गांधी हॉल में समझौता ज्ञापन पर कुलपति प्रोफेसर तलत अहमद और चिनार कोर के जनरल ऑफिसर कमांडिंग लेफ्टिनेंट जनरल डीपी पांडे ने हस्ताक्षर किए। 

PunjabKesari

रक्षा प्रवक्ता इस हस्ताक्षर पर कहा कि यह कश्मीर विश्वविद्यालय और चिनार कोर के लिए एक ऐतिहासिक दिन है, जिन्होंने वर्तमान में कश्मीर में सेवारत सैनिकों के लिए दूरस्थ शिक्षा पाठ्यक्रम के प्रावधान के लिए दीर्घकालिक करार किए हैं। इस समझौते के मुताबिक अब कश्मीर में तैनात सेना के जवान, दूरस्थ शिक्षा निदेशालय, कश्मीर विश्वविद्यालय द्वारा प्रदान किए जा रहे विभिन्न पाठ्यक्रमों में प्रवेश ले सकेंगे।

PunjabKesari

सैनिकों को उपलब्ध कराए जा रहे इस पाठ्यक्रमों में छह महीने के सर्टिफिकेट कोर्स से एक साल के डिप्लोमा कोर्स और दो साल के पोस्ट ग्रेजुएट कोर्स शामिल होंगे। जवानों के रजिस्ट्रेशन के लिए वर्तमान में कुल 18 पाठ्यक्रम उपलब्ध हैं, जिन्हें आने वाले समय में बढ़ाया जाएगा।

PunjabKesari


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Seema Sharma

Recommended News

Related News