Winter Weather: शीतलहर की चपेट में उत्तर भारत, राजस्थान में बर्फ बनीं ओंस की बूंदें...दिल्ली में भी गिरा पारा

punjabkesari.in Tuesday, Dec 21, 2021 - 10:28 AM (IST)

नेशनल डेस्क: दिल्ली में शीतलहर का प्रकोप बना हुआ है और सोमवार को पारा सामान्य से पांच डिग्री लुढ़ककर 3.2 डिग्री सेल्सियस तक गिर गया जो अभी तक इस मौसम का सबसे कम न्यूनतम तापमान है। वहीं पहाड़ों पर बर्फबारी के बीच मैदानी इलाकों में शीतलहर का सितम जारी है। वहीं पंजाब और हरियाणा में भी ठंड का कहर जारी है।

PunjabKesari

राजस्थान में तो कश्मीर जैसे हालात हैं। राजस्थान में ओस की बूंदें बर्फ बन रही हैं। उत्तर भारत के कई राज्यों के कई शहरों में तापमान माइनस में पहुंच गया है। मौसम विभाग (IMD) के मुताबिक राजस्थान और मैदानी इलाकों भीषण ठंड का कारण पहाड़ों पर हो रही बर्फबारी है।

PunjabKesari

दिल्ली में शीतलहर का प्रकोप
दिल्ली में मंगलवार को भी शीतलहर का प्रकोप देखने को मिला। भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) के पूर्वानुमान के मुताबिक, पश्चिमी विक्षोभ यानि वेस्टर्न डिस्टर्बेंस के कारण मंगलवार रात से सर्द उत्तर-पश्चिमी हवाओं के मंद पड़ने से न्यूनतम तापमान में बढ़ोतरी होगी।

PunjabKesari


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Seema Sharma

Recommended News

Related News