कोरोना का कहर- महाराष्ट्र में फिर लगेगा लॉकडाउन? उद्धव ठाकरे ने दिया यह जवाब

punjabkesari.in Friday, Jun 12, 2020 - 03:31 PM (IST)

नेशनल डेस्कः महाराष्ट्र में कोरोना के बढ़ते मामलों क बीच राज्य में एक बार फिर से लॉकडाउन लगने की चर्चा है। लॉकडाउन पर मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने स्पष्ट किया कि राज्य सरकार का ऐसा कोई आदेश नहीं और न ही अभी इस पर किसी तरह का कोई विचार भी किया गया है। ठाकरे ने अपील की कि लोग अफवाहों पर ध्यान न देें और सरकारी गाइडलाइंस का पालन करें। ठाकरे ने कहा कि 15 जून केे  बाद राज्य में लॉकडाउन लगाने का सरकार ने कोई आदेश जारी नहीं किया है। बता दें कि मुंबई ही नहीं दिल्ली और पंजाब में भी इस तरह की अफवाहें हैं कि 15 जून के बाद एक बार फिर से लॉकडाउन लगने जा रहा है। पंजाब सरकार ने भी गुरुवार को स्पष्ट किया था कि हर शनिवार और रविवार को लॉकडाउन होगा लेकिन इस दौरान दुकानें आदि बंद नहीं होंगी। 

 

दिल्ली सरकार ने दिया ये जवाब
दिल्ली में कोरोना के रिकॉर्ड मामलों और मौतों से लाॅकडाउन एक बार फिर सख्ती से लागू किए जाने की अटकलों को सिरे से खारिज करते हुए स्वास्थ्य मंत्री सत्येन्द्र जैन ने शुक्रवार को कहा कि राजधानी में पूर्णबंदी को बढ़ाया नहीं जाएगा। जैन ने आज मीडिया के इस सवाल पर कि क्या दिल्ली में लाॅकडाउन बढ़ाने पर विचार विमर्श हुआ है, उन्होंने कहा," नहीं, दिल्ली में लॉकडाउन नहीं लगाया जाएगा।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Seema Sharma

Recommended News

Related News