नेपाल का हमेशा अटल साझेदार रहेगा भारत : जयशंकर

punjabkesari.in Sunday, Jul 17, 2022 - 12:57 PM (IST)

इंटरनेशनल डेस्कः केंद्र सरकार शासित सरकार भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के आमंत्रण पर भारत पहुंचे नेपाल के पूर्व पीएम पुष्प कमल दहल प्रचंड ने शनिवार को विदेश मंत्री एस.जयशंकर से मुलाकात की। इस दौरान जयशंकर ने कहा कि भारत हमेशा नेपाल का एक अटल साझेदार रहेगा।विदेश मंत्री एस.जयशंकर ने बैठक के बाद कहा कि बैठक लाभदायक रही। उन्होंने ट्वीट किया, जेपी नड्डा जी के आमंत्रण पर भारत यात्रा पर आए प्रचंड का स्वागत करते हुए खुशी हो रही है।

 

आर्थिक सहयोग पर ध्यान देने के साथ हमारे संबंधों को मजबूत करने पर एक उपयोगी चर्चा हुई। पड़ोसी प्रथम की नीति को दर्शाते हुए भारत प्रगति और समृद्धि की तलाश में नेपाल का एक अटल भागीदार बना रहेगा। नेपाल समग्र सामरिक हितों के संदर्भ में भारत के लिए महत्वपूर्ण है और दोनों देशों के नेताओं ने सदियों पुराने 'रोटी-बेटी' के संबंधों का जिक्र किया है।तीन दिवसीय भारत दौरे पहुंचे नेपाल के पूर्व प्रधानमंत्री पुष्प कमल दहल 'प्रचंड' रविवार को भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के अध्यक्ष जे पी नड्डा से मुलाकात करेंगे। इस दौरान दोनों दलों के बीच संवाद बढ़ाने के रास्तों को लेकर विमर्श करेंगे।

 

नड्डा और प्रचंड की यह मुलाकात केंद्र की सत्ताधारी पार्टी द्वारा चलाए जा रही ''भाजपा को जानो'' पहल का हिस्सा है। इस मुलाकात के दौरान विदेश मंत्री एस जयशंकर और भाजपा के विदेश विभाग के प्रभारी विजय चौथाईवाले भी उपस्थित रहेंगे। माना जा रहा है कि नेपाल लौटने से पहले प्रचंड, रविवार को पीएम मोदी से भी मुलाकात कर सकते हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Tanuja

Recommended News

Related News