कोविड-19 : JCB इंडिया का ऐलान, जान गंवाने वाले कर्मचारियों के बच्चों को शिक्षा मुहैया कराएगी कंपनी

punjabkesari.in Friday, Jun 11, 2021 - 06:22 PM (IST)

नेशनल डेस्क: निर्माण कार्यों में काम आने वाले उपकरण बनाने वाली कंपनी जेसीबी इंडिया कोविड19 के कारण जान गंवाने वाले अपने कर्मचारियों के बच्चों को शैक्षिक सहायता मुहैया कराएगी। कंपनी ने शुक्रवार को एक बयान में कहा कि इसके अलावा कर्मचारियों के परिजनों को राहत पैकेज के तौर पर दस साल तक जीवन बीमा भी दिया जाएगा।

स्कूली शिक्षा के लिए एक लाख,  स्नातक शिक्षा के लिए दो लाख रुपये
जेसीबी ने कहा कि इस राहत अभियान के तहत कंपनी कोविड-19 से जान गंवाने वाले कर्मचारियों के बच्चों को स्कूली शिक्षा के लिए प्रति वर्ष एक-एक लाख रुपये, और स्नातक शिक्षा के लिए दो लाख रुपये प्रति वर्ष तीन साल तक उपलब्ध करायेगी। जेसीबी इंडिया के मुख्य कार्यकारी अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक दीपक शेट्टी ने कहा,‘‘पिछले कुछ हफ्ते बहुत कुछ सिखाने वाले रहे हैं।

कोविड में हमने कुछ कर्मचारियों को गंवाया
संस्थान के सभी संसाधनों को हमारे कर्मचारियों और उनके परिवारों के स्वास्थ्य एवं सुरक्षा का समर्थन करने के लिए लगाया गया है।'' उन्होंने कहा कि दुर्भाग्यवश इस कठिन दौर में कोविड के कारण हमने भी अपने कुछ कर्मचारियों को गंवाया हैं। हम राहत पैकेज के जरिए उनके परिवारों की मदद करने के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध हैं। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

rajesh kumar

Recommended News

Related News