आज रिहा होंगे विंग कमांडर अभिनंदन (पढ़ें 1 मार्च की खास खबरें)

punjabkesari.in Friday, Mar 01, 2019 - 05:40 AM (IST)

नई दिल्ली/जालंधर (वेब डेस्क): वायुसेना का एक प्रतिनिधिमंडल आज विंग कमांडर अभिनंदन को लेने वाघा सीमा जाएगा, जिन्हें पाकिस्तान ने एक हवाई संघर्ष के दौरान हिरासत में ले लिया था। आधिकारिक सूत्रों ने यह जानकारी दी। अभिनंदन का मिग 21 विमान बुधवार सुबह पाकिस्तान के हमले को रोकने के दौरान हवा से जमीन पर आ गया था। उसके बाद से वह पाकिस्तान में हैं। अभिनंदन ने पाकिस्तान का एक एफ-16 लड़ाकू विमान मार गिराया था।
PunjabKesari
आज कन्याकुमारी में तेजस एक्सप्रेस को हरी झंडी दिखाएंगे पीएम मोदी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज कन्याकुमारी में आयोजित एक कार्यक्रम में मदुरै-चेन्नई एगमोर तेजस एक्सप्रेस को हरी झंडी दिखायेंगे तथा दो परियोजनाओं की आधारशिला रखेंगे। रेलवे की ओर से बयान के मुताबिक प्रधानमंत्री कन्याकुमारी में वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए मदुरै- चेन्नई एगमोर तेजस एक्सप्रेस का शुभारंभ करेंगे।
PunjabKesari
तमिलनाडु में पीएम मोदी
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आज तमिलनाडु में 2995 करोड़ रुपये की परियोजनाएं राष्ट्र को समर्पित करेंगे और कई राजमार्ग परियोजनाओं की आधारशिला रखेंगे। मंत्रालय ने शुक्रवार को बताया कि मोदी कन्याकुमारी में कल 2995 करोड़ रुपये की पांच परियोजनाएं राष्ट्र को समर्पित करेंगे।
PunjabKesari
दिल्ली को नितिन गडकरी देंगे सौगात
केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी दिल्ली में भीड़-भाड़ कम करने के लिये 3,580 करोड़ रुपये की लागत वाली राजमार्ग परियोजना की आधारशिला रखेंगे। सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय के बयान के अनुसार 59 किलोमीटर लंबी राजमार्ग परियोजना रिंग रोड-डीएनडी जंक्शन से शुरू होगा और कालिंदी बाईपास और फरीदाबाद-बल्लभगढ़ बाईपास से गुजरेगी और दिल्ली-मुम्बई एक्सप्रेस वे पर खत्म होगी।
PunjabKesari
खेल
क्रिकेट : सैयद मुश्ताक क्रिकेट टूर्नामैंट-2019
PunjabKesari
टैनिस : मैक्सिको ओपन टैनिस टूर्नामैंट-2019
फुटबॉल : हीरो इंडियन सुपर लीग-2018/19


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Yaspal

Related News