ब्रिटिश PM के भारत नहीं आने पर बोले थरूर-क्यों न इस बार गणतंत्र दिवस समारोह ही रद्द कर दिया जाए

punjabkesari.in Wednesday, Jan 06, 2021 - 02:07 PM (IST)

नेशनल डेस्क: कांग्रेस के वरिष्ठ नेता शशि थरूर ने ब्रिटिश प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन का भारत दौरा रद्द होने का हवाला देते हुए कहा कि मुख्य अतिथि नहीं होने की स्थिति में इस बार गणतंत्र दिवस समारोह को क्यों न रद्द कर दिया जाए? थरूर ने ट्वीट किया कि अब जब इस महीने बोरिस जॉनसन की भारत यात्रा कोरोना की दूसरी लहर के कारण रद्द कर दी गई है और हमारे पास गणतंत्र दिवस पर चीफ गेस्ट नहीं है, तो ऐसे में एक कदम आगे क्यों न जाएं और जश्न को पूरी तरह से रद्द कर दें?'' पूर्व केंद्रीय मंत्री और लोकसभा सदस्य थरूर ने यह भी कहा कि इस बार परेड के लिए लोगों को बुलाना ‘गैरजिम्मेदाराना' होगा।

PunjabKesari

बता दें कि ब्रिटिश प्रधानमंत्री जॉनसन ने अपने देश में कोरोना वायरस के नए स्ट्रेन से पैदा हुए संकट के बढ़ने के चलते 26 जनवरी के गणतंत्र दिवस समारोह पर भारत की अपनी निर्धारित यात्रा रद्द कर दी है। अधिकारियों ने बताया कि जॉनसन ने मंगलवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से बात कर अपना दौरा रद्द करने के लिए खेद प्रकट किया। जॉनसन को 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस परेड के लिए मुख्य अतिथि के तौर पर आमंत्रित किया गया था।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Seema Sharma

Recommended News

Related News