कोरोना के खिलाफ लड़ाई में भारत ने की म्यांमार की मदद, WHO ने की सराहना

punjabkesari.in Thursday, Oct 15, 2020 - 12:57 PM (IST)

नेशनल डेस्कः म्यांमार में विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) के प्रतिनिधि ने कोरोना के खिलाफ लड़ाई में भारत की ओर से म्यांमार को किए गए सहयोग की सराहना की है। यंगून में भारतीय पत्रकार से बात करते हुए WHO प्रतिनिधि डॉ स्टीफन पॉल जोस्ट ने कोरोना की वर्तमान स्थिति और इसकी वैक्सीन पर अपने विचार साझा करते हुए भारत की म्यांमार को एंटीवायरल ड्रग रेमडेसिविर मदद स्वरूप देने की सराहना की। महामारी को लेकर उन्होंने कहा कि शारीरिक दूरी के नियमों का पालन करना जरूरी है और इसे नेशनल हेल्थ अथॉरिटी और सेंट्रल कमेटी ने अपनाया है।

 

इसके साथ ही लोगों को और अधिक सावधान और सतर्क रहने की जरूरत है। बता दें कि पड़ोसी देशों को कोरोना से लड़ने में मदद के दायरे को आगे बढ़ाते हुए भारत ने इसी महीने 4 अक्तूबर को म्यांमार रेमडेसिविर के 3 हजार इंजेक्शन दिए थे। यह इंजेक्शन सेना प्रमुख एमएम नरवाने और विदेश सचिव हर्षवर्धन श्रृंगला म्यांमार की असैन्य नेता आंग सान सू की को सौंपे थे।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Seema Sharma

Recommended News

Related News