छत्तीसगढ़ में एक करोड़ के पार हुई कोरोना वैक्सीन का पहला टीका लगवाने वालों की संख्या

punjabkesari.in Wednesday, Aug 04, 2021 - 06:34 PM (IST)

नेशनल डेस्क: छत्तीसगढ़ में कोरोना से बचाव का पहला टीका लगवाने वालों की संख्या एक करोड़ के पार पहुंच गई है। स्वास्थ्य विभाग से मिली जानकारी के अनुसार राज्य में 03 अगस्त तक एक करोड़ 11 हजार 363 लोगों को इसका पहला टीका लगाया जा चुका है। कोरोना वैक्सीन की पहली और दूसरी खुराक को मिलाकर अब तक कुल एक करोड़ 24 लाख 13 हजार 724 टीके लगाए गए हैं।

प्रदेश के 24 लाख दो हजार 361 नागरिकों को दोनों टीके लग चुके हैं। राज्य में तीन लाख नौ हजार 334 स्वास्थ्य कर्मियों, तीन लाख 17 हजार 172 फ्रंटलाइन वकर्र्स, 45 वर्ष से अधिक के 52 लाख दस हजार 068 और 18 से 44 वर्ष आयु वर्ग के 41 लाख 74 हजार 789 नागरिकों को पहला टीका लगाया जा चुका है। वहीं दो लाख 45 हजार 714 स्वास्थ्य कर्मियों, दो लाख 29 हजार 897 फ्रंटलाइन वकर्र्स, 45 वर्ष से अधिक के 17 लाख 48 हजार 292 तथा 18 से 44 आयु वर्ग के एक लाख 78 हजार 458 लोगों को दोनों टीके लगाए जा चुके हैं। प्रदेश में 45 वर्ष से अधिक के 89 प्रतिशत तथा 18 से 44 आयु वर्ग के 31 प्रतिशत नागरिकों को कोरोना से बचाव का पहला टीका लगाया जा चुका है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Hitesh

Recommended News

Related News