मंकीपॉक्स को लेकर दुनिया में हाहाकार, अब तक सामने आए 16000 केस, WHO ने घोषित की ग्लोबल हेल्थ इमरजेंसी

punjabkesari.in Saturday, Jul 23, 2022 - 11:06 PM (IST)

इंटरनेशल डेस्कः विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) के महानिदेशक टेड्रोस एडनॉम घेब्रेयेसस ने वैश्विक स्तर पर लगातार बढ़ते मंकी पॉक्स के मामलों को देखते हुए इसे वैश्विक आपातकाल घोषित किया है। ट्रेडोस ने एक बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि मंकीपॉक्स एक प्रकोप है जो दुनिया में तेजी से फैल गया है और इसके फैलने बारे में कम समझते है और यह अंतररष्ट्रीय स्वास्थ्य नियमों के तहत आपातकाल के मानदंडों को पूरा करता है।

उन्होंने कहा कि इस वायरस का मौजूदा जोखिम वैश्विक स्तर पर यूरोप क्षेत्र को छोड़कर सभी क्षेत्रों में मध्यम है। साइंस मैगज़ीन के अनुसार आपातकालीन पैनल के आठ सदस्य स्वास्थ्य आपातकाल के खिलाफ थे और छह ने इसके पक्ष में मतदान किया। नवीनतम आंकड़ों के अनुसार डब्ल्यूएचओ के सामने मंकीपॉक्स के 16,000 से अधिक मामले आए हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Yaspal

Recommended News

Related News