जब बंदर ने लोगों पर कर दी नोटों की बरसात...पैसे लूटने के लिए जुट गई भीड़

punjabkesari.in Sunday, Sep 19, 2021 - 11:58 AM (IST)

नेशनल डेस्क: उत्तर प्रदेश के बरेली में एक बंदर ने वकील से 2 लाख रुपए से भरा बैग छीन लिया। इसके बाद वह बंदर एक पेड़ पर जा बैठा और लोगों पर नोटों की बारिश करने लगा। इस दौरान लोग नोट उठाकर अपनी जेब में डालते रहे।  बंदर ने पेड़ पर बैठे-बैठे वकील के एक लाख रुपए लोगों को लुटा दिए हालांकि वकील बंदर से अपना बैग मांगने की कोशिश करता रहा। बंदर के रुपए लुटाने वाला वीडियो कुछ लोगों ने शूट किया है जो अब सोशल मीडिया में वायरल हो गया है।

 

वकील विनोद कुमार शर्मा ने बताया कि वह रामपुर के शाहाबाद कस्बे में जमीन की रजिस्ट्री के लिए स्टांप पेपर खरीदने जा रहे थे। इसी दौरान अचानक बंदर ने उनका बैग छीन लिया। उन्होंने बताया कि बैग में दो लाख रुपए थे। बंदर ने उनसे रुपयों भरा बैग छीन लिया। इस दौरान वहां पर भीड़ जमा हो गई, लोग तालियां बजाने लगे। यह ड्रामा करीब तीस मिनट तक चलता रहा। लोग पैसे बटोरने में लगे हुए थे। विनोद शर्मा ने कहा कि बंदर नीम के पेड़ पर चढ़ गया था। बैग में 2 लाख रुपए थे, जो मैंने एक क्लाइंट से स्टांप के लिए रुपए लिए थे। फिर बंदर ने बैग से 50-50 हजार रुपए के दो बंडल निकाले और बैग को फेंक दिया।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Seema Sharma

Recommended News

Related News