जब लोकसभा स्पीकर ओम बिरला ने मंत्री से कहा- आपको डांटने का अधिकार नहीं दिया

punjabkesari.in Friday, Feb 07, 2020 - 06:39 PM (IST)

नई दिल्लीः लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने शुक्रवार को कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी पर की गई एक टिप्पणी को लेकर पर्यावरण राज्य मंत्री बाबुल सुप्रियो पर नाराजगी जताई और संसदीय कार्य मंत्री प्रह्लाद जोशी से उन्हें समझाने को कहा। निचले सदन में प्रश्नकाल (रिपीट) प्रश्नकाल के दौरान चौधरी ने बजट में पर्यावरण के लिए आवंटन को लेकर सरकार की आलोचना की।

इस पर, पर्यावरण से जुड़े एक पूरक प्रश्न का जवाब दे रहे सुप्रियो ने कुछ टिप्पणी की जिस पर बिरला ने नाराजगी जताई। बिरला ने सुप्रियो से कहा, ‘‘मंत्री जी, आपको डांटने का अधिकार नहीं दिया गया है।''

साथ ही उन्होंने संसदीय कार्य मंत्री प्रह्लाद जोशी से कहा कि वह सुप्रियो को (संसदीय प्रक्रिया के बारे में) बताएं। चौधरी और सुप्रियो के बीच थोड़ी देर बहस हुई, हालांकि बिरला ने अगला प्रश्न ले लिया।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Yaspal

Recommended News

Related News