जब संसद में आमने-सामने आए अमित शाह और चिदंबरम...कुछ इस अंदाज से मिले दोनों नेता

punjabkesari.in Tuesday, Apr 05, 2022 - 11:27 AM (IST)

नेशनल डेस्क: संसद बजट सत्र में इन दिनों पक्ष और विपक्ष में कई मुद्दों को लेकर सदन में जोरदार हंगामा जारी है। इसी बीच मंगलवार को सदन में संसद भवन परिसर से एक दिलचस्प तस्वीर भी सामने आई है जो राजनीति से काफी अलग है। दरअसल संसद भवन परिसर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और पूर्व गृह मंत्री पी चिदंबरम एक-दूसरे के आमने-सामने आ गए। इस दौरान दोनों ने मुस्कुराते हुए एक-दूसरे को हाथ जोड़कर नमस्ते किया।

 

हालांकि कहा जा सकता है कि यह कोई अनोखी बात नहीं लेकिन कुछेक एक लम्हें होते हैं जो याद रहते हैं और कैमरे में कैद हो जाते हैं। बता दें कि राज्यसभा सांसद चिदंबरम मोदी सरकार की नीतियों की जमकर आलोचना करते रहते हैं।

 

हाल में ईंधन की बढ़ती कीमतों को लेकर भी कांग्रेस नेता चिदंबरम ने केंद्र पर जमकर हमला बोला था। चिदंबरम और उनके बेटे कार्ति चिदंबरम एयरसेल-मैक्सिस सौदे को लेकर भी विवादों में थे। पिछले ही महीने दिल्ली की एक अदालत ने उन्हें और उनके बेटे कार्ति को एयरसेल-मैक्सिस सौदे के संबंध में सीबीआई और ईडी द्वारा दायर भ्रष्टाचार और धनशोधन मामलों में नियमित जमानत दे दी थी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Seema Sharma

Recommended News

Related News