Baba Vanga Death Cause: बाबा वेंगा को कौन सी बीमारी थी? जिस रोग ने ली महान भविष्यवक्ता की जान, वो थी...

punjabkesari.in Friday, Nov 28, 2025 - 05:22 PM (IST)

नेशनल डेस्क: दुनिया भर में अपनी रहस्यमयी भविष्यवाणियों के लिए मशहूर बाबा वेंगा, जिनका असली नाम वेंजेलिया पांडेवा गुशटेरोवा था, आज भी लोगों के बीच चर्चा का विषय हैं। कहा जाता है कि उन्होंने कई ऐसी भविष्यवाणियाँ कीं, जो बाद में सच होती दिखीं। लेकिन क्या आप जानते हैं कि इस रहस्यवादी महिला की मौत आखिर किस बीमारी से हुई थी।

कैसे हुई थी बाबा वेंगा की मृत्यु?
विकिपीडिया और कई ऐतिहासिक स्रोतों के अनुसार, बाबा वेंगा का निधन 11 अगस्त 1996 को हुआ था। उनकी मौत का कारण ब्रेस्ट कैंसर बताया गया है। लंबे समय तक चली बीमारी और बढ़ती जटिलताओं के बाद उन्होंने दुनिया को अलविदा कहा।

बाबा वेंगा कैसे खो बैठीं अपनी आंखों की रोशनी?
लोगों की मान्यता है कि बाबा वेंगा को अपनी अद्भुत "दृष्टि" और भविष्यवाणी करने की क्षमता एक हादसे के बाद मिली। बचपन में लगभग 12 वर्ष की उम्र में वे एक तेज़ तूफान में फँसीं, जिसके बाद उनकी आँखों की रोशनी चली गई। इसी घटना के बाद कहा जाता है कि उनमें रहस्यमयी शक्तियाँ विकसित होने लगीं।

क्या होता है ब्रेस्ट कैंसर?
ब्रेस्ट कैंसर यानी स्तन कैंसर स्तन की कोशिकाओं में होने वाली खतरनाक बीमारी है। यह बीमारी सिर्फ महिलाओं को ही नहीं, बल्कि कम मामलों में पुरुषों को भी प्रभावित कर सकती है। अगर यह समय रहते पकड़ा न जाए तो शरीर के अन्य हिस्सों में भी फैल सकता है।

ब्रेस्ट कैंसर के प्रमुख लक्षण
स्तन कैंसर के शुरुआती संकेत आमतौर पर ये हो सकते हैं—
➤ स्तन या बगलों में गाँठ महसूस होना
➤ दोनों स्तनों के आकार में बदलाव
➤ स्तन की त्वचा में लालिमा या रंग बदलना
➤ निप्पल के रूप में बदलाव या दर्द
➤ स्तन पर सूजन, भारीपन या असामान्य रैश
➤ बगलों में दर्द या असुविधा

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Mansa Devi

Related News