बंगाल में TMC के गुंडों ने महिला टीचर के हाथ-पैर बांधकर 30 फीट तक घसीटा, वीडियो हुआ वायरल

punjabkesari.in Monday, Feb 03, 2020 - 12:16 PM (IST)

नई दिल्ली: पश्चिम बंगाल के दक्षिण दिनाजपुर जिले हैरान कर देने वाला मामला देखने को मिला जहां सड़क निर्माण के लिए अपनी जमीन हड़पे जाने का विरोध करने पर पश्चिम बंगाल में तृणमूल कांग्रेस के नेता के नेतृत्व में भीड़ ने दो महिलाओं को बांधकर सड़कों पर घसीटा और उनके साथ मारपीट की। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। 

 

महिला टीचर ने किया था विरोध
महिला टीचर का कसूर सिर्फ इतना था कि उसने सड़क निर्माण के लिए जबरन उसकी जमीन का अधिग्रहण करने का विरोध किया था। इससे नाराज लोगों ने पहले महिला को धक्का देकर गिरा दिया और फिर करीब 30 फीट तक पैरों में रस्सी बांधकर घसीटा। इतना ही नहीं, आरोपियों ने महिला को घर में ताला लगाकर बंद भी कर दिया।
 

पंचायत ने की थी सड़क बनाने का लिए एक परियोजना शुरू
महिला ने बताया, पंचायत ने हाल ही में सड़क बनाने का लिए एक परियोजना शुरू की थी, लेकिन सड़क की जमीन महिला के घर से होकर गुजर रही थी। महिला ने आरोप लगाया कि पंचायत प्रशासन ने हमारी मर्जी के बिना काम शुरू कर दिया। महिला टीचर ने 5 लोगों के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है। इस मामले में अभी तक किसी भी आरोपी की गिरफ्तारी नहीं हुई है।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Edited By

Anil dev

Recommended News

Related News