ममता सरकार का ऐलान, बंगाल में बनेंगे नए जिले, केंद्र से की IAS, IPS अधिकारियों की संख्या बढ़ाने की मांग

punjabkesari.in Tuesday, Apr 19, 2022 - 09:17 AM (IST)

कोलकाता:  पश्चिम बंगाल की ममता सरकार ने सोमवार को केन्द्र से इस बात का अनुरोध करने संबंधी पत्र लिखने का फैसला कि राज्य प्रशासन जिलों की संख्या बढ़ाने की योजना बना रहा है तो ऐसे में राज्य के लिए भारतीय प्रशासनिक सेवा (आईएएस) और भारतीय पुलिस सेवा (पीसीएस) के अधिकारियों की संख्या बढ़ाई जाए।
 

राज्य के उद्योग मंत्री पार्थ चटर्जी ने दावा किया कि कुछ पड़ोसी राज्यों में, जो पश्चिम बंगाल से छोटे हैं उनमें इस राज्य की तुलना में आईएएस और आईपीएस अधिकारियों की संख्या अधिक है।
 

चटर्जी ने कहा कि प्रशासन को अधिक कुशलता से चलाने के लिए राज्य मंत्रिमंडल ने सोमवार को पश्चिम बंगाल सिविल सेवा (डब्ल्यूबीसीएस) और पुलिस सेवा (डब्ल्यूबीपीएस) के अधिकारियों की भर्ती के लिए अधिकारियों की एक समिति के गठन के प्रस्ताव को मंजूरी दी है। राज्य में फिलहाल 23 जिले हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Anu Malhotra

Recommended News

Related News