पश्चिम बंगाल चुनावः पांचवें दौर का मतदान शुरु, 45 सीटों पर 319 उम्मीदवार मैदान में

punjabkesari.in Saturday, Apr 17, 2021 - 07:07 AM (IST)

कोलकाता : पश्चिम बंगाल में आज पांचवे चरण के चुनाव के तहत 6 जिले की 45 सीटों पर मतदान शुरु हो गया है। इन सीटों पर 39 महिलाओं समेत 319 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला मतदाता करेंगे। इस बार भाजपा पर अपने गढ़ जलपाईगुड़ी, दार्जिलिंग और कालिम्पोंग सीट को बचाने की चुनौती होगी। साथ ही उत्तर 24 परगना के 15 सीटों पर वोट डाले जाएंगे। यह चरण मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के लिए बहुत खास हैं क्योंकि जिन 45 सीटों पर वोटिंग होगी, 2019 लोकसभा चुनाव में यहां भाजपा को टीएमसी से अधिक वोट मिले थे। इन सीटों के वोट मिला दें तो भाजपा को 45 % और टीएमसी को 41.5 % वोट मिले थे।
PunjabKesari
चुनाव में ये हैं मुख्य मुद्दे
चुनाव में मुख्य मुद्दों की बात करें तो गोरखालैंड आंदोलन, चाय बगान मजदूरों पर अत्याचार, विकास कार्यों का अभाव इस चुनाव में उत्तर बंगाल के प्रमुख विषय हैं। वहीं उत्तर बंगाल की तुलना में दक्षिण बंगाल में थोड़ा विकास तो हुआ है। लेकिन रोजगार के अवसरों की कमी सत्ताधारी दल को परेशान कर सकता है। पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव के पांचवें चरण में एक करोड़ से अधिक लोग अपने मतदान अधिकार का उपयोग करेंगे। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Pardeep

Recommended News

Related News