पश्चिम बंगाल: बीजेपी की युवा नेता की कार में मिला कोकीन, पुलिस ने किया गिरफ्तार

punjabkesari.in Friday, Feb 19, 2021 - 08:03 PM (IST)

नेशनल डेस्क: पश्चिम बंगाल के भाजपा युवा मोर्चा की नेता पामेला गोस्वामी को पुलिस ने कोकीन के साथ गिरफ्तार किया है। वह अपनी कार के अंदर 100 ग्राम कोकीन रखकर ले जा रही थी। पुलिस ने बताया कि भाजपा युवा मोर्चा की पर्यवेक्षक और हुगली जिले की महासचिव पामेला गोस्वामी को कोलकाता के न्यू अलीपुर से शुक्रवार को कई लाख रुपए की कोकीन के साथ गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने उनके करीबी दोस्त प्रोबिर डे को भी गिरफ्तार किया है। 

PunjabKesari
पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया कि उन्हें पहले से ही पामेला की ड्रग की लत के बारे में जानकारी थी। उन्होंने बताया कि उनके दोस्त प्रोबिर कुमार डे को भी न्यू अलीपुर इलाके में एनआर एवेन्यू से गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने बताया कि चेकिंग के दौरान हमने न्यू अलीपुर में सड़क पर पामेला की कार को रोका।


 इसके बाद उनकी कार की तलाशी ली गई। ऐसे में पुलिस को कार के अंदर रखे बैग में 100 ग्राम कोकीन बरामद की। पकड़ी गई कोकीन की कीमत बाजार में लाखों रुपये में है। बता दें कि, भाजपा नेता के साथ उस वक्त उनकी सुरक्षा में केंद्रीय सुरक्षा बल तैनात था। फिलहाल पुलिस मामल की जांच में जुटी हुई है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

rajesh kumar

Recommended News

Related News