पश्चिम बंगाल: BJP नेता राजू झा की गोली मारकर हत्या, हमलावर फरार, जांच में जुटी पुलिस

punjabkesari.in Sunday, Apr 02, 2023 - 06:50 AM (IST)

नेशनल डेस्कः पश्चिम बंगाल में भारतीय जनता पार्टी के नेता को गोलियों से भूनकर मौत के घाट उतार दिया गया। पूर्ब बर्धमान के एसपी कामनाशीश सेन ने बताया कि बंगाल के पूर्ब बर्धमान के शक्तिगढ़ में अज्ञात बदमाशों ने भाजपा नेता राजू झा की गोली मारकर हत्या कर दी। पुलिस ने बताया कि दुर्गापुर के भाजपा नेता व कारोबारी राजू झा कोलकाता जा रहे थे, जब शक्तिगढ़ थाना क्षेत्र के अमरा में एक मिठाई की दुकान के बाहर उन पर हमला किया गया।

पुलिस के मुताबिक, राजू झा दुकान के बाहर अपनी एसयूवी में बैठे थे, तभी एक कार में सवार होकर दो व्यक्ति पहुंचे। इसके बाद आरोपियों ने उनपर हमला कर दिया। एक आरोपी ने रॉड से उनकी एसयूवी कार के शीशे तोड़ दिए, जबकि दूसरे ने उनपर तोबड़तोड़ फायरिंग शुरू कर दी। 

पुलिस अधिकारी ने बताया कि हमलावर ने उनपर कई राउंड फायरिंग की। हमले में झा की मौके पर ही मौत हो गई जबकि उनके साथ मौजूद दो लोग घायल हुए हैं। वहीं घटना के बाद हमलावर मौके पर से फरार बताए जा रहे हैं। 

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Pardeep

Related News

Recommended News