पश्चिम बंगाल: ममता बनर्जी नंदीग्राम सीट से पीछे, शुभेंदु अधिकारी ने बनाई बढ़त

punjabkesari.in Sunday, May 02, 2021 - 09:28 AM (IST)

नेशनल डेस्क: पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव के शुरुआती रुझानों में भाजपा और बंगाल के बीच कड़ी टक्कर हैं। ममता बनर्जी नंदीग्राम सीट से पीछे चल रही है और शुभेंदु अधिकारी बढ़त बनाए हैं। नतीजों की घोषणा के दौरान covid-19 नियमों का कड़ाई से पालन किया जाएगा। बता दें कि पश्चिम बंगाल में कुल 294 विधानसभा सीटों में से 292 सीटों पर आठ चरणों में मतदान कराए गए थे जबकि शमशेरजंग और जंगीपुर विधानसभा क्षेत्र के दो उम्मीदवारों के निधन होने के कारण वहां चुनाव स्थगित कर दिए गए।
PunjabKesari

राज्य में 108 मतगणना केंद्रों पर सुरक्षा की त्रि-स्तरीय व्यवस्था की गई है, जहां बने स्ट्रांग रूम में EVM मशीन और वीवीपैट को कड़ी सुरक्षा में रखा गया है। मतगणना केंद्रों पर कम से कम 292 पर्यवेक्षकों और केंद्रीय सुरक्षा बलों की 256 कंपनियों को तैनात किया गया है। चुनाव में 2116 उम्मीदवारों ने अपना भाग्य आजमाया है। यहां मुख्य मुकाबला सत्तारूढ तृणमूल कांग्रेस और भाजपा के बीच है , हालांकि कांग्रेस और वामपंथी पाटिर्यों ने भी एड़ी चोटी का जोर लगाया है।

PunjabKesari

PunjabKesari


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Seema Sharma

Recommended News

Related News