बेबस बेटा,  एंबुलेंस का किराया न होने पर मां के शव को कंधो पर लादकर निकला

punjabkesari.in Thursday, Jan 05, 2023 - 03:42 PM (IST)

नेशनल डेस्क:  पश्चिम बंगाल में गुरुवार को एक भावुक कर देने वाला मामला देखने को मिला। दरअसल,  मां की मौत के बाद  एंबुलेंस का किराया न होने पर मजबूर बेटा अपने कंधों पर ही मां के शव को  श्मशान की ओर चल पड़ा जिसकी एक तस्वीर भी सामने आई है।  विवश बेटा अपनी मां की लाश को कंधे पर कपड़े में बांधकर 50 किलोमीटर दूर श्मशान की ओर लेकर गया। 

  घटना जलपाईगुड़ी जिले के करणी इलाके की है बता दें कि शव जलपाईगुड़ी जिले के क्रानी प्रखंड निवासी लक्ष्मीरानी दीवान का है। उन्हें बुधवार को जलपाईगुड़ी सुपर स्पेशलिटी अस्पताल में भर्ती कराया गया था जहां गुरुवार सुबह उनकी मौत हो गई।

परिजन का दावा है कि स्थानीय एंबुलेंस को शव ले जाने के लिए तीन हजार रुपये की मांग की, लेकिन हमारे पैसे इतने पैसे नहीं थे और  इसलिए बेटा और पति मृतक के पार्थिव शरीर को कंधे पर लादकर श्मशान पहुंचाया गया।  वहीं अब अस्पताल के भीतर निजी एंबुलेंस और एंबुलेंस सेवा मुहैया कराने वालों के दाम बढ़ाने पर भी सवाल उठ रहे हैं लेकिन बाद शव को श्मशान घाट पहुंचाने की व्यवस्था की गई और अंतिम संस्कार में भी मदद की जा रही है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Anu Malhotra

Recommended News

Related News