सीईटी परीक्षा के लिए चाक-चौबंद व्यवस्था

punjabkesari.in Tuesday, Nov 01, 2022 - 07:20 PM (IST)


चंडीगढ़ , 1 नवम्बर - (अर्चना सेठी) आगामी 5 व 6 नवंबर को आयोजित की जाने वाली सीईटी (CET ) की परीक्षा को नक़ल रहित संचालित करने के लिए हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग ने चाक-चौबंद व्यवस्था कर ली है।  दूसरों को जगह परीक्षा देने वाले फर्जी उम्मीदवार आयोग के राडार पर होंगे ,उनको किसी भी कीमत पर बक्शा नहीं जायेगा।
हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग के अध्यक्ष भोपाल सिंह खदरी ने इस बारे में जानकारी देते हुए बताया कि सीईटी की परीक्षा में उम्मीदवारों की पहचान आधार कार्ड आधारित आँखों की पुतली से की जाएगी।


उन्होंने परीक्षा के दौरान आंसर -सीट में इस बार विकल्पों के लिए 5 गोले होने के बारे में स्पष्ट करते हुए बताया कि अगर किसी उम्मीदवार ने कोई भी गोला नहीं भरा तो उसके सभी खाली गोलों के हिसाब से प्रत्येक प्रश्न के 0.95 अंक काट लिए जाएंगे। खदरी ने परीक्षार्थियों को सलाह दी है कि वे प्रथम 4 विकल्पों में से कोई न कोई हल अवश्य करे , अगर कोई उम्मीदवार प्रथम 4  विकल्पों में से किसी को भी अपना उत्तर नहीं बनाता है तो वह पांचवां विकल्प अवश्य भरे।  इस परीक्षा में कोई नेगेटिव मार्किंग नहीं है।

 

 

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Archna Sethi

Recommended News

Related News