डब्ल्यूईएफ दावोस शिखर सम्मेलन: भारत से सीतारमण, तीन मुख्यमंत्री शामिल होंगे

punjabkesari.in Thursday, May 05, 2022 - 11:54 PM (IST)

नई दिल्ली/दावोसः दावोस में इस महीने होने वाले विश्व आर्थिक मंच की वार्षिक बैठक में भारत से वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण के साथ ही तीन राज्यों के मुख्यमंत्री और 100 से अधिक सीईओ शामिल होंगे। 

इस बैठक में करीब 50 राष्ट्राध्यक्षों सहित 300 सरकारी नेता भी शामिल हो सकते हैं। बैठक में मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, कर्नाटक के मुख्यमंत्री बसवराज एस बोम्मई और आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री वाई एस जगनमोहन रेड्डी भी शामिल होंगे। 

शिखर सम्मेलन 22-26 मई तक आयोजित होगा। महाराष्ट्र के मंत्री और मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के बेटे आदित्य ठाकरे तथा तेलंगाना के मंत्री और मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव के बेटे के टी रामाराव भी वहां होंगे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और कुछ वरिष्ठ केंद्रीय मंत्रियों के भी डब्ल्यूईएफ शिखर सम्मेलन में भाग लेने की उम्मीद है। यह शिखर सम्मेलन वैश्विक स्तर पर विश्व नेताओं की सबसे प्रमुख सभाओं में शामिल है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Pardeep

Recommended News

Related News