दिल्ली में बारिश ने तोड़ा 13 साल का रिकार्ड, आने वाले दिनों में गरज के साथ और भी बारिश होने की संभावना

punjabkesari.in Saturday, Jan 08, 2022 - 01:58 PM (IST)

नई दिल्ली: पूरे उत्तर भारत में पिछले एक हफ्ते से मूसलाधार बारिश हो रही है वहीं, दिल्ली में पिछले 13 साल बाद जनवरी में एक दिन में सबसे ज्यादा बारिश का रिकाॅर्ड टूटा। वहीं, रात भर हुई बारिश के कारण राष्ट्रीय राजधानी के निचले इलाकों में पानी भरने की भी खबर है। भारत मौसम विज्ञान विभाग की वेबसाइट पर उपलब्ध आंकड़ों के अनुसार, शहर के कई हिस्सों में जलभराव की भी जानकारी मिली है। बता दें कि सफदरजंग वेधशाला ने 41 मिमी बारिश दर्ज की, जो कम से कम 13 साल में जनवरी में एक दिन में हुई सबसे अधिक बारिश है। 
 

बता दें कि सुबह 9 बजे वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) 114 दर्ज किया गया, जो मध्यम श्रेणी में आता है। यही AQI शुक्रवार को 182 दर्ज की गई थी। वहीं दिल्ली में हल्की-तेज बूंदाबांदी के साथ हवाएं भी चली थीं जो राजधानी में ठंठ को और बढ़ा दी है।
 

मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार, दिल्ली में न्यूनतम तापमान 15.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो इस मौसम के सामान्य तापमान से 8 डिग्री अधिक हैं।  मौसम वैज्ञानिकों ने दिन में गरज के साथ बारिश होने की संभावना जताई है।  


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Anu Malhotra

Recommended News

Related News