दिल्ली-NCR में बारिश से बदला मौसम, कुछ इलाकों में पड़े ओले...शीतलहर का अलर्ट
punjabkesari.in Wednesday, Feb 09, 2022 - 10:23 AM (IST)

नेशनल डेस्क: दिल्ली-एनसीआर में बारिश से एक बार फिर मौसम ने करवट ली है। दिल्ली और उसके आसपास के इलाकों में बुधवार सुबह हल्की बारिश हुई। वहीं, बाहरी दिल्ली के कुछ इलाकों में ओले भी पड़े हैं। बारिश के कारण एक बार फिर से ठंडक बढ़ गई है। मौसम विभाग (IMD) के मुताबिक दिल्ली में बुधवार को बिजली चमकने और गरज के साथ बारिश का सिलसिला जारी रहेगा।
इसी के साथ IMD ने दिल्ली-एनसीआर के अलावा हरियाणा के सोनीपत, गुरुग्राम, हिसार और में गरज के साथ मध्यम तीव्रता की बारिश की संभावना जताई। साथ ही 20 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चल सकती हैं। मौसम विभाग ने शीत लहर का अलर्ट जारी किया है। वहीं दिल्ली में आज न्यूनतम तापमान 13 डिग्री जबकि अधिकतम तापमान के 22 डिग्री सेल्सियस रह सकता है। पिछले काफी दिनों से दिल्ली की हवा भी खराब स्तर पर बनी हुई है, बारिश के चलते हवा में सुधार का अनुमान है।
सबसे ज्यादा पढ़े गए
Related News
Recommended News
Recommended News

अफगानिस्तान से अमेरिकी सैनिकों की वापसी के एक साल पूरे होने पर भी खुफिया एजेंसी की नजर चीन पर

भारतीय संग्रहालय में गोलीबारी में घायल हुए सीआईएसएफ अधिकारी को अस्पताल से छुट्टी मिली

पहली बार अमेरिकी पोत मरम्मत के लिए भारत पहुंचा

अमेरिका ने एक अरब डॉलर के और रॉकेट और हथियार यूक्रेल को देने का वादा किया