मौसम अलर्टः मुंबई में आज और कल हो सकती है भारी बारिश

punjabkesari.in Tuesday, Aug 04, 2020 - 05:48 AM (IST)

मुंबईः  भारत मौसम विज्ञान विभाग ने महाराष्ट्र की राजधानी मुंबई समेत राज्य के दूसरे हिस्सों में भारी बारिश की चेतावनी जारी की है। आईएमडी ने कहा कि महाराष्ट्र की राजधानी मुंबई और राज्य के कुछ अन्य जिलों में 3 अगस्त से 5 अगस्त तक कुछ स्थानों पर अत्यंत भारी बारिश होने का अनुमान है। 

भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने कहा कि 3 से 5 अगस्त तक मुंबई के अलावा, रायगढ़, रत्नागिरी, सिंधुदुर्ग, पुणे, कोल्हापुर, सांगली, बीड, लातूर और उस्मानाबाद जिलों में भारी वर्षा होने की संभावना है।

आईएमडी के पूर्वानुमान में नांदेड़, हिंगोली, परभणी, जालना, सांगली और औरंगाबाद में 5 अगस्त तक हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना जताई गई है। आईएमडी के अनुसार, 'भारी से बहुत भारी वर्षा' का अर्थ है 24 घंटे की अवधि में 64.5 मिमी से लेकर 204.4 मिमी तक बारिश होना। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Pardeep

Recommended News

Related News