US ने लद्दाख सीमा विवाद पर कहा- "हम अपने दोस्त भारत के साथ, चीन पर रखी पैनी नजर"

punjabkesari.in Wednesday, Feb 10, 2021 - 10:36 AM (IST)

न्यूयार्कः लद्दाख सीमा विवाद पर  एक बार फिर अमेरिका ने अपना रुख दोहराते हुए कहा कि हम अपने दोस्त भारत के साथ खड़े हैं और चीन पर  हमारी पैनी नजर है। अमेरिकी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता नेड प्राइस ने चीन के पड़ोसियों को डराने-धमकाने के आक्रामक रवैए पर गंभीर चिंता  चिंता व्यक्त करते हुए कहा कि  भारत-चीन सीमा के हालात पर अमेरिका पैनी नजर है। नेड प्राइस ने संवाददाता सम्मेलन में कहा, ‘‘हम हालात पर पैनी नजर रखे हुए हैं।   हम भारत एवं चीन की सरकारों के बीच जारी वार्ता से अवगत हैं और सीधी वार्ता और उन सीमा विवादों के शांतिपूर्ण समाधान का लगातार समर्थन कर रहे हैं।''

PunjabKesari

भारत और चीन की सेनाओं के बीच पिछले साल मई की शुरुआत से पूर्वी लद्दाख में सीमा को लेकर गतिरोध चल रहा है। पिछले महीने नौवें दौर की सैन्य बातचीत में भारत और चीन के बीच सेनाओं को जल्द से जल्द हटाने और पूर्वी लद्दाख में स्थिति को नियंत्रित करने के लिए निरंतर ‘‘प्रभावी प्रयास करने'' पर सहमति बनी थी। एक सवाल के जवाब में प्राइस ने कहा, ‘‘हम पड़ोसियों को डराने धमकाने के चीन के लगातार जारी रवैये से चिंतित हैं। हम हिंद-प्रशांत क्षेत्र के मामले में साझा समृद्धि, सुरक्षा और मूल्यों को आगे बढ़ाने के लिए अपने मित्रों और सहयोगियों के साथ खड़े रहेंगे।''  


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Tanuja

Recommended News

Related News