ममता सरकार की खुली पोल, महिला ने फेसबुक लाइव में दिखाई Covid अस्पताल की बदइंतजामी

punjabkesari.in Tuesday, Aug 11, 2020 - 02:50 PM (IST)

नेशनल डेस्कः ममता बनर्जी सरकार भले ही कोरोना के खिलाफ जंग में अपनी पीठ थपथपा रही हो, सच्चाई कुछ और ही सामने आ रही है। पश्चिम बंगाल में ज्यादातर अस्पताल बदइंतजामी के शिकार हैं और इसका वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। दरअसल पश्चिम बंगाल के हावड़ा में टीएल जैसवाल कोरोना वायरस अस्पताल में भर्ती एक महिला ने फेसबुक पर लाइव होकर अपनी परेशानियों को लोगों के सामने रखा। यह वीडियो काफी वायरल हो रहा है। मौमिता घोष नाम की महिला ने रोते-रोते अस्पताल की बदइंतजामी के बारे में बताया कि न तो यहां अच्छी सुविधाएं हैं और न ही स्टॉफ अच्छे से देखरेख कर रहा है।

 

वहीं वीडियो सामने आने के बाद ममता सरकार में मंत्री लक्ष्मी रतन शुक्ला भी मौमिता से मिलने के लिए हावड़ा के  अस्पताल पहुंचे लेकिन अस्पताल कर्मचारियों ने सुरक्षा का हवाला देते हुए उन्हें अंदर जाने से रोक दिया। हालांकि लक्ष्मी रतन ने अस्पताल अधिकारियों और चिकित्सकों से बात कर निर्देश दिए कि यहां की व्यवस्था में सुधार किया जाए। बता दें कि ममता सरकार कहती आ रही है कि उनके यहां मरीजों को अच्छी सुविधाएं दी जा रही हैं जिससे लोग जल्दी ठीक हो रहे हैं लेकिन वायरल वीडियो ने सारी पोल खल दी है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Seema Sharma

Recommended News

Related News