जब पानी ही नहीं है तो बार-बार हाथ कैसे धोयेंगे साहब

punjabkesari.in Tuesday, Apr 28, 2020 - 04:28 PM (IST)

जम्मू (मगोत्रा)ः गर्मी ने अभी दस्तक दी ही है कि लोग पानी के लिए तरसना शुरू हो गये हैं। ऐसा ही हाल है किडमू बी पंचायत का। गांव में लोग पानी की दिक्कत से बहुत परेशान हैं पंचायत के सरपंच कुलदीप सिंह ने कहा कि महीने में सिर्फ  दो बार पानी आता है और वो भी आधे घंटे के लिए; और आलम यह है कि वो भी पूरे गांव में नहीं पहुंच सकता है । उन्होंने कहा कि लोग पानी के लिए परेशान हो रहे हैं। सरपंच कुलदीप सिंह  ने कहा है एक तरफ  हमारी सरकार कोरोना के दौरान बार-बार आग्रह कर रही है कि बार-बार हाथ धोएं और 30 सेकंड तक हाथ धोते रहो । सरपंच ने पंजाब केसरी को बताया कि मैं अपने क्षेत्र की जनता को क्या कहूं । वह कैसे हाथ धोंएंगे, जहां पानी की इतनी कमी है और लोग पानी की एक एक बंद के लिए तरस रहे हंै। 

PunjabKesari

 


उन्होंने कहा कि पानी पीने तक को नहीं है माल मवेशी  प्यासे मर रहे हैं, लोगों को पीने के पानी की भी की दिक्कत आ रही है और उन्हें 3 किलोमीटर दूर से लाना पड़ता है, तो वह हाथ धोने के लिए पानी कहां से लाएं । सरपंच कुलदीप सिंह इस बात का जिकर जन कल्याण महिला समिति की राष्ट्रीय अध्यक्षा सुदेश डोगरा, जोकि इन दिनों राम नगर के दौरे पर हैं, को भी बताया कि पीएचई अधिकारियों से गुहार लगाते लगाते हम थक चुके हैं पर अधिकारियों के कान पर जूं तक नहीं रेंगती।  सरपंच कुलदीप सिंह  ने सरकार से अनुरोध किया है यहां रामनगर के पी एच ई व मैकेनिकल अधिकारियों के खिलाफ  ठोस कारवाईकी जाए, जो ऐसी आपदा में भी पानी की सप्लाई पहुंचाने में विफल रहें है । उन्होंने मांग की कि गांव में भी लोगों की पानी की कमी को पूरा करने के लिए ठोस कदम उठाए जाएं।   
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Monika Jamwal

Recommended News

Related News